कोर्ट के फैसले के बाद व्हाट्सएप्प में शामिल होगा नया कमाल का फीचर, ग्रुप एडमिन को होगा फायदा

  • कोर्ट के फैसले के बाद व्हाट्सएप्प में शामिल होगा नया कमाल का फीचर, ग्रुप एडमिन को होगा फायदा
You Are HereGadgets
Saturday, January 29, 2022-11:28 AM

गैजेट डेस्क: व्हाट्सएप्प में जल्द ही मॉडरेशन फीचर को पेश किया जा सकता है। यह फीचर ग्रुप एडमिन को ज्यादा अधिकार देगा। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप्प ग्रुप का एडमिन किसी भी यूजर के मैसेज को डिलीट कर सकेगा। इस फीचर की टैस्टिंग अभी एंड्रॉइड और आईओएस के लिए हो रही है। WABetaInfo वेबसाइट के मुताबिक मेटा की स्वामित्व वाली मैसेजिंग सर्विस इन दिनों मैसेज को डिलीट करने वाली सुविधा पर काम कर रही है।

व्हाट्सएप्प में ये फीचर आने के बाद ग्रुप एडमिन फर्जी समाचार, क्रिमिनल और सेक्सुअल एक्टिविटी को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को हटा सकेंगे। बॉम्बे हाई कोर्ट और मद्रास हाई कोर्ट ने माना है कि व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन किसी भी आपत्तिजनक सामग्री के लिए दोशी नहीं है क्योंकि उसके पास इसे हटाने का अधिकार नहीं है।


Edited by:Hitesh

Latest News