भारत सरकार ने लॉन्च की 'कोरोना कवच' एप, COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर मिलेगा अलर्ट

  • भारत सरकार ने लॉन्च की 'कोरोना कवच' एप, COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर मिलेगा अलर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, March 28, 2020-11:30 AM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के देश भर में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने नई 'कोरोना कवच' एप के बीटा वर्जन को लॉन्च किया है। फिलहाल इस एप के सभी फीचर्स की टैस्टिंग सरकार कर रही है, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • यह एप यूजर की लोकेशन की मदद से उसे ट्रैक करेगी और वे अगर किसी COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है या आसपास रह रहा है तो उसे अलर्ट कर देगी। एप की ऑफिशल डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि इसका मकसद यूजर्स को नोवल कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देना और डाटा जुटाना है। कोरोना कवच एप अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध की गई है।

PunjabKesari

यह एप यूजर की लोकेशन को हर एक घंटे बंद ट्रैक करती है और उसे बताती है कि उस पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है या नहीं। इस एप में आपको छह सवालों वाला एक फॉर्म ऑप्शंस में जाकर भरने की जरूरत होगी।  इसमें कोरोना के संभावित लक्षणों से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए हैं, जैसे- आपको सांस लेने में दिक्कत तो नहीं, या फिर आप विदेश से तो नहीं लौटकर आए हैं आदि।

PunjabKesari

यह एप लोकेशन के आधार पर सबसे उपर एक कलर शो करेगी। 

  • ग्रीन कलर का मतलब है कि सब ठीक है।
  • ऑरेंज कलर का मतलब है कि आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है।
  • यलो कलर क्वारंटीन होने का संकेत देता है।
  • वहीं रेड कलर का मतलब है कि आप इन्फेक्टेड हैं। 

PunjabKesari
अगर आप कर्फ्यू ड्यूटी पास लेकर घर से बाहर जाते हैं तो आप बीच में दिख रहे कवच आइकन पर टैप कर इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं, जो आपके मूवमेंट को हर एक घंटे बाद ट्रैक करेगा। अगर आप खुद को क्वारंटीन या इन्फेक्टेड मार्क किए गए किसी भी व्यक्ती के सम्पर्क में आते हैं तो आपको यह एप अलर्ट देगी। 

PunjabKesari

इस तरह कर सकते हैं उपयोग

1.कोरोना कवच एप प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है।

2.डाउनलोड करने के बाद आपको एप के बारे में जानकारी दिखेगी, इसे Next करने के बाद आपको लोकेशन से जुड़ी कुछ परमिशंस देनी होंगी।

3.अपना मोबाइल नंबर OTP के जरिए रजिस्टर करने की जरूरत होगी।

4.होमपेज पर आपको कोरोना संक्रमण से जुड़ी बेसिक जानकारी दी जाएगी।

5.सबसे ऊपर दिख रही पट्टी का कलर आपका स्टेटस बताएगा।

6.बीच में दिख रहे कोरोना कवच लोगो पर टैप करते ही एक घंटे का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा और एप आपका मूवमेंट ट्रैक करेगा।

7.अगर आप किसी इन्फेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आते है, तो एप आपको अलर्ट भी देगी।


Edited by:Hitesh

Latest News