हुआवेई लाई नई स्मार्ट फ्लास्क, बताएगी अंदर मौजूद पानी का टेम्प्रेचर

  • हुआवेई लाई नई स्मार्ट फ्लास्क, बताएगी अंदर मौजूद पानी का टेम्प्रेचर
You Are HereGadgets
Friday, March 27, 2020-5:57 PM

गैजेट डैस्क: हुआवेई एक खास तरह की स्मार्ट इंसुलेटेड फ्लास्क लेकर आई है। इसके ढक्कन पर एक डिस्प्ले लगी है, जिसके जरिए अंदर रखे गए पानी का रियल टाइम टेम्प्रेचर और दूसरी इंफॉर्मेशन शो होती है। नई हुआवेई स्मार्ट इंसुलेटेड फ्लास्क में 3 लेयर का स्टेनलेस स्टील स्ट्रक्चर लगा है, जोकि पानी का 24 घंटे तक सही टेम्प्रेचर बनाए रखने में मदद करता है। 

PunjabKesari
यह स्मार्ट इंसुलेटेड फ्लास्क 3 अलग-अलग कलर के जरिए फ्लास्क के अंदर रखे गए पानी का रियल टाइम टेम्प्रेचर शो करेगी। अगर फ्लास्क के अंदर रखे गए पानी का टेम्प्रेचर 35 डिग्री सेल्सियस से कम होगा तो डिस्प्ले पर ब्लू कलर में आंकड़े दिखेंगे। वहीं, अंदर के पानी का टेम्प्रेचर 36 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच होने पर डिस्प्ले स्क्रीन में ऑरेंज कलर में टेम्प्रेचर दिखेगा। इसके अलावा अगर फ्लास्क के अंदर के पानी का टेम्प्रेचर 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होगा तो डिस्प्ले पर रेड कलर शो होगा।


Edited by:Hitesh

Latest News