Tata Sky यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब 30 अप्रैल तक मुफ्त में देख सकेंगे ये 10 TV चैनल्स

  • Tata Sky यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब 30 अप्रैल तक मुफ्त में देख सकेंगे ये 10 TV चैनल्स
You Are HereGadgets
Friday, April 17, 2020-3:51 PM

गैजेट डैस्क: टाटा स्काई ने लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स के लिए 30 अप्रैल तक 10 चैनल्स को फ्री में उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। पहले इन चैनल्स को 14 अप्रैल तक मुफ्त में उपलब्ध कराया गया था। कम्पनी ने बताया है कि फिटनेस को चैनल नंबर 110, डांस स्टोडियो को चैनल नंबर 123, कुकिंग क्लास को चैनल नंबर 127, ब्यूटी को चैनल नंबर 150, फन लर्न को चैनल नंबर 664, स्मार्ट मैनेजर को चैनल नंबर 701, Vedic Maths को चैनल नंबर 702 और क्लासरूम को चैनल नंबर 660 पर फ्री में देखा जा सकेगा।

  • आपको बता दें कि DTH कम्पनी टाटा स्काई ने कोरोना वायरस के कारण देश में हुए लॉकडाउन को ध्यान में रखकर एक खास ऑफर भी पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स को 7 दिनों के लिए लोन की सुविधा मिलेगी। यह ऑफर सिर्फ पुराने यूजर्स के लिए ही वैध है। टाटा स्काई का लोन सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगा, जिनका अकाउंट बंद हो गया है या फिर जो किसी वजह से अपना अकाउंट रिचार्ज नहीं कर पा रहे हैं।
  • आप भी अगर टाटा स्काई यूजर हैं, तो आप अपने मोबाइल से 080-61999922 नम्बर पर मिस कॉल करें। इसके बाद आपको 7 दिनों के लिए लोन मिल जाएगा और 8वें दिन रिचार्ज करने पर लोन की रकम आपके अकाउंट से काट ली जाएगी। टाटा स्काई का कहना है कि इस मुश्किल भरी घड़ी में हम अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं।

Edited by:Hitesh