Friday, April 17, 2020-4:26 PM
गैजेट डैस्क: टैलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने टैलिकॉम कम्पनियों जैसे कि जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को कहा है कि वे बताएं कि लॉकडाउन की स्थिती में लोग मोबाइल रिचार्ज कैसे करवा रहे हैं। ऐसे में ट्राई के इस सवाल का जवाब देने के लिए टैलिकॉम कम्पनियों ने 20 अप्रैल तक का वक्त मांगा है। कम्पनियों का कहना है कि इस बारे में आंकड़े जुटाने में थोड़ा समय लग सकता है।
- आपको बता दें कि रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल अपने ग्राहकों को दूसरे का रिचार्ज करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। इसी लिए कम्पनियों ने अन्य मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करने पर 4-6 फीसदी तक के कैशबैक का भी एलान किया है।
Edited by:Hitesh