देश का पहला डेबिट-कम-क्रेडिट वॉलेट होगा Mobikwik

  • देश का पहला डेबिट-कम-क्रेडिट वॉलेट होगा Mobikwik
You Are HereGadgets
Sunday, August 6, 2017-2:39 PM

जालंधरः डिजिटल पेमेंट वॉलेट मोबिक्विक देश का पहला डेबिट प्लस क्रेडिट वॉलेट बनने जा रहा है। मोबिक्विक को सहसंस्थापक उपासना टाकू ने आईएएनएस को कहा कि, “मोबिक्विक देश का पहला डेबिट प्लस क्रेडिट वॉलेट बनने जा रहा है, जहां लोगों को एक्सक्लूसिव रूप से क्रेडिट लाइन मिलेगा। 

क्रेडिट कार्ड और ईएमआई कार्ड को एप से ही जोड़ दिया जाएगा, जिससे यूजर्स की खरीद क्षमता बढ़ जाएगी और उन्हें सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ” उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि यह लीपफ्रॉग प्रभाव होगा, क्योंकि देश के सभी वॉलेट में से ज्यादातर डेबिट कार्ड हैं।” 


Latest News