Friday, October 9, 2020-10:48 AM
गैजेट डैस्क: अगर आप पिछले 6 महीने से कोरोना की कॉलर ट्यून को सुनकर बोर हो गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब कोरोना की कॉलर ट्यून को बदला जा रहा है, जहां पहले आपको जसलीन भल्ला की आवाज में यह कॉलर ट्यून सुनाई देती थी। वहीं अब आपको सदी के महानायन अमिताभ बच्चन की आवाज में नया मैसेज मिलेगा। अमिताभ बच्चन की भारी-भरकम और दमदार आवाज में आपको फोन पर नया कोरोना संदेश सुनाई देगा।
इस नई कॉलर ट्यून में अमिताभ मैसेज दे रहे हैं कि 'नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें। इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना। याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर हैल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।'
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh