सैमसंग ने भारतीय बाजार में उतारा गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन का नया स्टोरेज वेरिएंट

  • सैमसंग ने भारतीय बाजार में उतारा गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन का नया स्टोरेज वेरिएंट
You Are HereGadgets
Friday, October 9, 2020-11:05 AM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन के नए स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। अब इस फोन को 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज ऑप्शन में भी खरीदा जा सकेगा। इससे पहले इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज व 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज में उपलब्ध किया गया था।

Samsung Galaxy A21s की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी A21s के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,499 रुपये है और इसकी बिक्री 10 अक्तूबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर के जरिए शुरू होगी। वहीं फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है।

Samsung Galaxy A21s की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.5 इंच की AMOLED इनफिनिटी-O

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर Exynos 850

रैम

4 जीबी/6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी/128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP(प्राइमरी लेंस) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP(डेप्थ सैंसर) + 2MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा

13MP

बैटरी

5,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C

खास फीचर

15 वॉट फास्ट चार्जिंग

 


Edited by:Hitesh

Latest News