Heart patients के लिए CSI ने लांच की यह मोबाइल एप्प

  • Heart patients के लिए CSI ने लांच की यह मोबाइल एप्प
You Are HereGadgets
Monday, September 11, 2017-9:09 PM

जालंधर- भारत में हर साल दिल की बीमारी के चलते कई मौते होती है। कई बार ऐसा देखा गया है कि हार्ट अटैक जैसी स्थिति में मरीज के परिजनों को समझ में नहीं आता की वो उन्हें कहा लेकर जाए और उनके हाथ-पांव फूलने लगते हैं। हार्ट अटैक होने पर मरीज यदि आधे घंटे में अस्पताल पहुंच जाए तो उसके ठीक होने की संभावना सौ फीसद तक होती है। यदि मरीज का इलाज एक घंटे में होता है तो हृदय 70 से 80 फीसद तक ठीक हो पाता है। इसी को देखते हुए कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया (CSI) ने हृदय रोगियों के लिए एक खास मोबाइल एप्प को लांच किया है। 


जानकारी के मुताबिक इस मोबाइल एप्प का नाम 'हार्ट अटैक' रखा गया है। यह एप्प जरूरतमंद मरीजों को न केवल पास के अस्पताल की जानकारी देगा बल्कि उसे जल्द चिकित्सा उपलब्ध कराने में भी मददगार साबित होगा। इस एप्प से दिल्ली के 200 ऐसे अस्पताल को जोड़े जा रहे हैं जहां दिल की बीमारियों का इलाज होता है। इनमें सरकारी और निजी दोनों ही अस्पताल शामिल हैं। 


एप्प

यह एप्प स्वयं सही डॉक्टरों व अस्पतालों तक पहुंचने का रास्ता दिखाएगा। इसकी मदद से मरीज बिना परेशान हुए अस्पताल तक पहुंच सकेंगे। मरीजों को जरूरत से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस एप्प को गूगल मैप से भी जोड़ा जा रहा है, लिहाजा इसका लाभ और भी ज्यादा लोग ले सकेंगे।


Latest News