iPhone X के रोज बन रहे है 10,000 यूनिट्स, उपलब्धता में होगी कमी

  • iPhone X के रोज बन रहे है 10,000 यूनिट्स, उपलब्धता में होगी कमी
You Are HereGadgets
Tuesday, September 12, 2017-5:03 PM

जालंधर : एप्पल 12 सितम्बर को नया iPhone X लॉन्च करने वाली है। KGI सिक्योरिटी के एनालिस्ट मिंग-ची कू के मुताबिक एप्पल आईफोन एक्स के प्रतिदिन 10,000 यूनिट्स बना रही है जिसको लेकर आशंका लगाई गई है कि लोगों की मांग इतने यूनिट्स की सप्लाई से पूरी नहीं होगी। इसके अलावा जानकारी के मुताबिक आईफोन एक्स का ब्लूश गोल्ड वेरिएंट की सबसे कम सप्लाई होगी और इसे ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट्स के खत्म होने के बाद ही उपलब्ध किया जाएगा। 

 

फिलहाल आईफोन एक्स में दी जाने वाली OLED डिस्प्ले के प्रतिदिन 10k यूनिट्स बनाए जा रहे हैं जिससे यह अंदाजा लगाया गया है कि आईफोन को लोगों तक पहुंचने में थोड़ी देर लग सकती है। माना जा रहा है कि आईफोन को देरी से उपलब्ध करवाने से एप्पल के शेयर्स और उसके सप्लाई चेन मैम्बर्स पर काफी असर पड़ेगा।


Latest News