भारत में लॉन्च हुआ 32 इंच का सस्ता LED TV, जानें फीचर्स

  • भारत में लॉन्च हुआ 32 इंच का सस्ता LED TV, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, October 6, 2019-11:50 AM

गैजेट डैस्क : नई दिल्ली की इलैक्ट्रानिक्स कम्पनी Detel ने भारत में अपने सस्ते 32 इंच स्क्रीन साइज वाले LED TV को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने Detel Star TV की कीमत 6,999 रुपए रखी है। इसमें 32 इंच का A+ ग्रेड पैनल लगा है जो 1280X720 पिक्सल्स रेसोलुशन को सपोर्ट करता है। इस TV में दो 10 वॉट के स्पीकर लगे हैं जो डॉल्बी डिजिटल साउंड टैक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। 

कम्पनी का बयान

इस टीवी को लॉन्च करते समय Detel कम्पनी के CEO योगेश भाटिया ने कहा है कि इससे पहले लॉन्च किए गए 17 इंच के टीवी को ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, इसी बात पर ध्यान देते हुए 32 इंच स्क्रीन साइज वाले इस नए टीवी को लाया गया है। योगेश ने कहा है कि हमारा लक्ष्य 40 करोड़ भारतीयों को टेलिविजन से जोड़ना है। 

इससे पहले Detel लॉन्च कर चुकी है 19 इंच का सबसे सस्ता TV

आपको बता दें कि इससे पहले Detel ने 19 इंच के डीटेल डी1 LCD टेलिविजन को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 3,999 रुपए रखी गई थी। इसमें भी 19 इंच का A+ ग्रेड पैनल लगा है जो काफी बेहतरीन इमेज क्वॉलिटी देता है। 


Edited by:Hitesh

Latest News