Detel ने लांच किए अपने 4 नए फीचर फोन, कीमत 700 रूपए से कम

  • Detel ने लांच किए अपने 4 नए फीचर फोन, कीमत 700 रूपए से कम
You Are HereGadgets
Tuesday, March 27, 2018-7:44 PM

जालंधर- फोन निर्माता कंपनी डेटेल ने भारत में अपने 4 नए सस्ते फीचर फोन लांच कर दिए हैं। जिनके नाम D1 Boom, D120, D4 Prime और D500 हैं और कीमतें क्रमश 649 रूपए, 610 रूपए और 599 रूपए हैं। कंपनी ने अपने इन चारों फोन्स में पैनिक बटन को शामिल किया है। वहीं ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट detel-india.com से भी खरीद सकते हैं। इन सभी फीचर फोन्स पर कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

 

पैनिक बटन

इन फोन्स की खासियत ये है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए इनमें पैनिक बटन की सुविधा दी गई है। ये पैनिक बटन कीपैड पर 5 नंबर दबाने से काम करता है। एक बार पैनिक बटन दबाने के बाद 5 इमरजेंसी कॉल खुद-ब-खुद डॉयल हो जाएंगे।इसके अलावा 5 SMS ऑटोमैटिक पुलिस के पास सेंड हो जाएंगे। वहीं, इमरजेंसी के समय 3 से 5 SMS फैमिली मेंबर को सेंड किया जा सकता है।

 

स्पेसिफिकेशन्स 

डेटेल के इन सभी फोन्स में 1.8-इंच का डिस्प्ले और ड्यूल सिम की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इन सभी फोन्स में डिजिटल रियर कैमरा, वीडियो रिकॉर्डर, 3.5 मिमी हैडफोन जैक, टॉर्च, FM, कॉल रिकॉर्डर आदि सुविधा हैं। डेटेल के इन फोन्स में इंटरनल स्टोरेज को 16GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

 

इसके साथ ही D1 Boom में 1600mAh की बैटरी है जबकि D4 Prime में 650mAh की बैटरी है। वहीं D120 और D500 में 1050mAh बैटरी की सुविधा दी गई हैं। इसके अलावा ये सभी फीचर फोन्स 23 भाषाओं को सपोर्ट करते हैं


Latest News