शुरू हुई डीजल की ऑनलाइन डिलीवरी, इस तरह कर सकते हैं ऑर्डर

  • शुरू हुई डीजल की ऑनलाइन डिलीवरी, इस तरह कर सकते हैं ऑर्डर
You Are HereGadgets
Saturday, December 7, 2019-2:34 PM

गैजेट डैस्क: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने इंडस्ट्रियल और होलसेल के ग्राहकों के लिए डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी नोएडा में शुरू कर दी है। इस दौरान नोएडा के सेक्टर-95 में शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह पेट्रोल पंप से ईंधन की डिलीवरी की जाएगी। बीपीसीएल ने कहा है कि इस सर्विस से बड़े उद्योगों के साथ-साथ हाउसिंग सोसायटी, मॉल, अस्पताल, बैंक, बड़े ट्रांसपोर्टर्स और कंस्ट्रक्शन कंपनियों को काफी फायदा मिलेगा।

PunjabKesari

इस एप से कर सकते हैं ऑर्डर

ग्राहक नोएडा स्थित सिनर्जी टेलिटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई 'फिल नाउ' एप के जरिए डीजल बुक कर सकते हैं। इसके बाद डीजल की निर्धारित मात्रा को चुनी गई लोकेशन पर पहुंचा दिया जाएगा।

PunjabKesari

डीजल वितरण वाहन की क्षमता

डीजल वितरण वाहन में 4,000 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। इस सेवा को ईंधन की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है। आपको बता दें कि यह सर्विस सिर्फ कमर्शियल वाहनों के लिए ही उपलब्ध करवाई जा रही है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस सर्विस को जल्द ही प्राइवेट वाहनों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News