रिसर्चर्स ने खोजी ये नई टेक्नोलॉजी, अब नहीं फटेगी स्मार्टफोन की बैटरी!

  • रिसर्चर्स ने खोजी ये नई टेक्नोलॉजी, अब नहीं फटेगी स्मार्टफोन की बैटरी!
You Are HereGadgets
Sunday, August 27, 2017-3:02 PM

जालंधर- बैटरी को स्मार्टफोन का अहम हिस्सा माना जाता है परन्तु जब से बैटरी फटने की घटनाएं सामने अा रही है तब से लोगो में इसके प्रति डर पैदा हो गया है। इसी के तहत एक रिसर्च में पता चला है कि 10,000 गुना छोटे हीरे की मदद से लीथियम की बैटरी में आग लगने से बचाया जा सकता है।


जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस के मुताबिक, रिसर्चर्स ने पूरी प्रकिया के बारे में पूरी बारीकी से बताया कि नैनो डायमंड इलेक्ट्रोकेमिकल की मात्रा को कम कर देता है, जिससे लीथियम की बैटरी में शॉट सर्किट होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

 

कैसे करता है काम


दो इलेक्ट्रोडों के बीच आयनों में इलेक्ट्रोकेमिकल प्रक्रिया होने लगती है, जिससे इलेक्ट्रिकल करंट पैदा होता है। इसी तकनीक से बैटरियों को चार्ज किया जाता है, नए शोध के मुताबिक, नैनो डायमंड इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन के जरिए डेंड्राइट फॉर्मेशन को बिल्कुल कम कर देता है, जिससे मोबाइल की स्टोरेज एनर्जी बढ़ जाती है

रिसर्चर्स ने बताया कि इलेक्ट्रोलाइट एडिटिव्स को नैनो डायमंड के माफिक माना जा सकता है, जिसका प्रयोग उच्च घनत्व के साथ सुरक्षित लीथियम बैटरी के लिए किया जा सकता है।


Latest News