Ducati में भारत में लांच की अपनी यह दमदार बाइक, जानें खासियत

  • Ducati में भारत में लांच की अपनी यह दमदार बाइक, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Monday, August 27, 2018-1:40 PM

अॉटो डेस्क- इतावली बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी Scrambler 1100 बाइक को लांच किया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को तीन वेरियंट्स में लांच किया है जिसे कंपनी ने कई खास फीचर्स को लैस किया है। बाइक में फुली डिजिटल ड्यूल-एलिमेंट LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ rpm इंडीकेटर पर कस्टम रेट्रो स्केल दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में काफी दमदार इंजन दिया गया है।

PunjabKesariकीमत 

कंपनी ने बाइक को जिन तीन वेरियंट्स में पेश किया है उनमें स्टैंडर्ड डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 की कीमत 10.91 लाख रुपए, स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल की कीमत 11.12 लाख रुपए और स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट की कीमत 11.42 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।

इंजन 

इसमें मॉन्सटर 1079 cc इंजन दिया है जोकि 7500 rpm पर 85bhp की पावर और 4750 rpm पर 88Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड यूनिट से लैस है। इसमें तीन राइडिंग मोड और 5 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) दी जाएगी।

PunjabKesariसेफ्टी फीचर्स

बाइक में सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज के साथ राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS दिए गए हैं। स्क्रैम्बलर 1100 के फ्रंट में ट्विन 330mm डिस्क और रियर में 245mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में ABS स्टैंडर्ड दिया गया है।

PunjabKesariसस्पेंशन

बाइक में बेहतर सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 45mm Marzocchi USD फॉर्क्स और रियर में Kayaba मोनोशॉक दिए गए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बाइक को भारतीय मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।


Edited by:Jeevan

Latest News