Ducati ने भारत में लॉन्च की Multistrada 950 S एडवेंचर बाइक, कीमत 15.49 लाख रुपये

  • Ducati ने भारत में लॉन्च की Multistrada 950 S एडवेंचर बाइक, कीमत 15.49 लाख रुपये
You Are HereGadgets
Tuesday, November 3, 2020-2:47 PM

ऑटो डैस्क: डुकाटी ने भारत में अपनी एडवेंचर बाइक Ducati Multistrada 950 S BS6 लॉन्च कर दी है। कंपनी इसे 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) की कीमत पर लेकर आई है। इसे डुकाटी इस साल की पहली छमाही के भीतर ही बाजार में उतारने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते कंपनी को इस योजना को स्थगित करना पड़ा था। अगर आप इस एडवेंचर बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसे एक लाख रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि इसकी डिलीवरी नवंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू हो जाएगी।

937 सीसी का टेस्टास्ट्रेटा इंजन

Ducati Multistrada 950 S BS6 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 937सीसी का टेस्टास्ट्रेटा इंजन लगा है, जोकि 111 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। यह यूरो 5 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपडेट किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में डुकाटी स्काईहुक सस्पेंशन ईवो (डीएसएस) सिस्टम, डुकाटी क्विक शिफ्ट अप एंड डाउन (डीक्यूएस) और डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स (डीसीएल) जैसे आधुनिक फीचर्स दिए हैं।

PunjabKesari

5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

डुकाटी ने इस बाइक में 5-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और हैंड्स-फ्री सिस्टम आदि फीचर्स दिए हैं। इस बाइक में 19-इंच के फ्रंट व्हील, 840 मिमी सीट हाइट और बॉश कॉर्नरिंग एबीएस जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं।

इससे पहले डुकाटी भारत में पानीगाले वी2, डुकाटी स्कैम्बलर 1100 प्रो और डुकाटी स्कम्बलर 1100 स्पोर्ट प्रो के बीएस6 मॉडल लॉन्च कर चुकी है। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस भारत में कंपनी की चौथी बीएस6 बाइक है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News