Welcome 2020: अब भूकंप से पहले स्मार्टफोन्स देंगे अलर्ट, इन कंपनियों के फोन्स में आएगी ये तकनीक

  • Welcome 2020: अब भूकंप से पहले स्मार्टफोन्स देंगे अलर्ट, इन कंपनियों के फोन्स में आएगी ये तकनीक
You Are HereGadgets
Wednesday, January 1, 2020-12:40 PM

गैजेट डैस्क: भूकंप आने से पहले यूजर को अलर्ट करने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक अर्थक्वेक वार्निंग फीचर पर काम कर रही हैं। चीनी फोन निर्माता वीवो के फनटच OS के प्रॉजेक्ट मैनेजर Xiao Zhuge ने कहा है कि अभी यह फीचर टेस्टिंग दौर में है। इसे जल्द स्मार्टफोन्स में लाया जाएगा।

PunjabKesari

आपको बता दें कि पिछले महीने बीजिंग में शाओमी ने अपनी डिवेलपर्स कॉनफ्रेंस के दौरान इस बात की पुष्टी की थी कि कम्पनी स्मार्टफोन्स में 'अर्थक्वेक वॉर्निंग' फीचर ला रही है। अनुमान है कि शाओमी इस फीचर को स्मार्टफोन्स में देने के अलावा स्मार्ट टीवी में भी शामिल करेगी।

PunjabKesari

भूकंप आने से 10 सैकेंड पहले मिलेगा अलर्ट

इस फीचर के आने के बाद भूकंप आने से 10 सैकेंड पहले यूजर को फोन पर वार्निंग मिलेगी, जिससे यूजर किसी सुरक्षित स्थान पर आसानी से पहुंच सके। हालांकि 10 सैकेंड की समय अवधि को बहुत कम माना जा रहा है।

PunjabKesari

काफी मददगार होगा यह फीचर

इस फीचर में इमर्जेंसी शेल्टर, इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट डीटेल, मेडिकल कॉन्टैक्ट्स और रेस्क्यू से जुड़ी जानकारियां भी मिलेंगी। इस फीचर को अभी सिर्फ चीन में रोलआउट किया जा रहा है फिलहाल भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।



 


Edited by:Hitesh

Latest News