EICMA 2018: दमदार इंजन और अाकर्षक डिजाइन के साथ BMW S 1000 RR पेश

  • EICMA 2018: दमदार इंजन और अाकर्षक डिजाइन के साथ BMW S 1000 RR पेश
You Are HereGadgets
Friday, November 9, 2018-11:44 AM

अॉटो डेस्क- इटली के मिलान में चल रहे 2018 EICMA मोटरसाइकिल शो के दौरान BMW ने अपनी S1000RR बाइक को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में दमदार इंजन के साथ नए फीचर्स को शामिल किया है। बाइक में काफी पावरफुल इंजन को शामिल किया है जो शिफ्टकैम वाल्व ट्रेक से लैस है। इसके अलावा नई S 1000 RR का वजन पुराने मॉडल से करीब 10.6 kg हल्का किया गया है। फिलहाल कंपनी ने बाइक की कीमत और उपलब्धता के लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

PunjabKesari998 cc का दमदार इंजन

बाइक में नया 998 cc इन-लाइन फोर इंजन दिया गया है जोकि 204 bhp की पावर और 83 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मौजूदा मॉडल से 8bhp ज्यादा पावर देता है। 

PunjabKesariअाधुनिक फीचर्स

बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 6.5 इंच TFT स्क्रीन दी गई है। वहीं अप/डाउन क्विकशिफ्टर और क्रूज कंट्रोल को भी विकल्प के रूप में जोड़ा गया है। BMW S 1000 RR में 6-एक्सिस IMU दिए गए हैं जो कि फीचर्स के तौर पर कॉर्नरिंग ABS और ABS प्रो और डायमनामिक ट्रेक्शन कंट्रोल को कंट्रोल कर सकता है। 

PunjabKesariराइडिंग मोड्स

यह बाइक चार राइडिंग मोड्स - रेन, रोड, डायनामिक और रेस के साथ आती है। वहीं ऑप्शनल फीचर के तौर पर बाइक में तीन नए रेस प्रो मोड्स दिए गए हैं जो कि व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग को बेहतर ट्यूनिंग देते हैं। 

PunjabKesari

 


 


Edited by:Jeevan

Latest News