एप्पल AirPods की टक्कर में शाओमी ने उतारे AirDots, जानें डिटेल्स

  • एप्पल AirPods की टक्कर में शाओमी ने उतारे AirDots, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Thursday, November 8, 2018-7:22 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाअोमी ने घरेलू मार्केट में अपने वायरलैस ईयरबड्स AirDots को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने इन नए ईयरबड्स को एप्पल AirPods टक्कर में लांच किया है। वायरलैस ईयरबड्स AirDots की कीमत RMB 199 (लगभग 2,100 रुपए) है और AirDots को चीन में 11 नवंबर से सेल के लिए पेश किया जाएगा। इन वायरलैस ईयरबड्स को कई ई-रिटेलर्स जैसे शाओमी मॉल, टीमॉल और Suning पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, इनकी भारत में उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

शाअोमी के नए AirDots का वजन महज 4.2 ग्राम है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का इस्तेमाल किया गया है। इसके कॉम्पेक्ट साइज के अलावा यह noise केंसिलेशन फीचर्स से लैस है, जो इसे काफी शानदार बना रहा है। 

PunjabKesari
चार्जिंग

AirDots को रखने के लिए एक केस दिया गया है जो कि एप्पल AirPods के केस जैसा ही है। ईयरबड्स को चार्ज होने में 12 घंटे का समय लगता है। इसके बाद यह चार घंटे का पावर बैकअप देता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शाअोमी के ये नए वायरलैस ईयरबड्स एप्पल एयरपॉड को कितनी टक्कर दे पाते हैं।


Edited by:Jeevan