EICMA 2018: पावरफुल इंजन के साथ Suzuki ने पेश की नई Katana बाइक

  • EICMA 2018: पावरफुल इंजन के साथ Suzuki ने पेश की नई Katana बाइक
You Are HereGadgets
Friday, November 9, 2018-11:14 AM

ऑटो डेस्क- 2018 EICMA मोटरसाइकिल शो में सुजुकी ने अपनी नई Katana बाइक को पेश कर दिया है। नई कटाना में फुली-एडजस्टेबल KYB 43 mm USD फॉर्क्स और रियर सेट-अप पर लिंक-टाइप मोनोशॉक दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में ब्रेम्बो ब्रेक्स के साथ रेडिएल कैपिलर्स और ABS दिए गए हैं। सुजुकी कटाना को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगले साल लांच किया जाएगा और कंपनी इसे भारतीय बाजार 2020 में उतार सकती है।

PunjabKesari
999 cc का पावरफुल इंजन

सुजुकी कटाना में 999 cc का इन-लाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर 147bhp की पावर और 9,500 rpm पर 105 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अापको बता दें कि नई कटाना को हाल ही में इसी साल जर्मनी के कोलोन में हुए 2018 इंटरमोट मोटरसाइकिल शो में पेश किया गया था। 

PunjabKesariडिजाइन

बाइक में ट्विन-स्पार एल्यूमीनियम एलॉय फ्रेम दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें चकोर हेडलैंप पुरानी कटाना से लिए गए हैं। इसमें LED हेडलैंप और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए TFT स्क्रीन दी गई है। राइडर्स के लिए नई सुजुकी कटाना में थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जोकि स्विच्ड ऑफ के साथ आता है।

PunjabKesari
 


Edited by:Jeevan

Latest News