पिछले 48 घंटों के भीतर चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया से हटाए 500 से ज्यादा पोस्ट

  • पिछले 48 घंटों के भीतर चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया से हटाए 500 से ज्यादा पोस्ट
You Are HereGadgets
Friday, April 12, 2019-2:07 PM

गैजेट डेस्कः चुनाव को लेकर सभी सोशल नेटवर्किंग काफी सख्त फैसले ले रही है हालही में चुनाव आयोग के निवेदन पर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, व्हॉट्सएप और फेसबुक ने कुल 500 पोस्ट को हटा दिया है जिसमें विज्ञापन वाले पेज और कई ऐसे कंटेंट वाले पेज शामिल थे वहीं ट्विटर ने अभी तक 2 अकाउंट हटाए हैं जबिक 39 अकाउंट्स पर भी अभी भी कारवाई हो रही है इनमें से एक अकाउंट यूपी के सीईओ का था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया वहीं दूसरा अकाउंट समुदायों के बीच में नफरत फैला रहा था इसके बाद 39 अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया।

चुनाव आयोग और सोशल मीडिया जाएंट ने मार्च में वॉलेंट्री कोड ऑफ एथिक्स पर हस्ताक्षर किए थे जिसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से ये कहा गया कि 48 घंटों के विराम के बाद 3 घंटों के भीतर इन सभी पोस्ट को हटा दिया जाए। चुनाव आयोग ऑफिसर ने कहा कि पिछले 48 घंटों के दौरान 468 पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया गया है। इसमें MCC और वोटर्स की गलत जानकारी थी। एक पोस्ट कर्नाटक, दो असम और एक तेलंगाना से था। 32 विज्ञापनों को सिर्फ तेलंगाना से ही हटाया गया जबकि 7 विज्ञापन और दो पोस्ट को लेकर रिपोर्ट किया गया। बता दें कि 10 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक मीडिया प्लेटफॉर्म ने 6 कंटेंट और दो ट्वीट को ट्विटर पर रिपोर्ट किया जो लोगों को नुकसान पहुंचा रहे थे और उनके बीच में नफरत पैदा कर रहे थे, वहीं ये मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का भी उल्लंघन कर रहे थे।


Edited by:Isha

Latest News