Wednesday, August 9, 2017-2:51 PM
जालंधर - कार खरीदने की बात दिमाग़ में आते ही सब से पहले आप कार की माईलेज की तरफ ध्यान देते हो जिससे खरीददारी करने के बाद उसे चलाना आपको महँगा न लगे। इस बात पर ध्यान देते हुए'नैनो'जैसी छोटी इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जो चलाने में मोटरसाईकल से भी सस्ती पड़ेगी। यह कार एक बार फूल प्रभार होने पर 100 मील यानि 155 किलोमीटर तक का सफ़र आसानी के साथ तय कर सकती है। टेस्ला ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार माडल 3को पेश किया है, जिस की कीमत 22 लाख 29 हज़ार के लगभग रखी गई है परन्तु आपको जान कर हैरानी होगी कि चीन की व्हीकल निर्माता कंपनी ऐस्स. ए. आई. सी. -जी. ऐम्म. -वूलिंग की तरफ से बनाई गई नयी बेओजून ई नाम की यह कार 5300 डालर मतलब 3लाख 37 हज़ार रुपए में ख़रीदी जा सकेगी। फ़िलहाल इस को सब से पहले चीन में शेवरलेट और बुईक की डीलरशिप पर मुहैया किया जायेगा।
छोटी और पावरफुलः
साईज़ की बात की जाए तो 2सीटों वाली बेओजून ई कार काफ़ी छोटी है। इस का व्हीलबेस सिर्फ़ 5. 25 फुट का है और यह 5.48 फुट ऊँची है। कार का ट्रनिंग रेडियस 3.7 मीटर का है। इस दो सीटों वाली कार में 7इंच की टच्च स्करीन लगी है, जो वायरलैस कनेक्टिवीटी को स्पोर्ट करती है। फीचर्स की बात की जाए तो क्या लैस प्रविष्टि के साथ इस में हवा को फ़िल्टर करन के लिए ख़ास क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।

रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टमः
बेओजून ई 100 में लगी लिथियम आइन बैटरी को साधारण बाल पलग के साथ 7.5 घंटों में पूरा प्रभार किया जा सकता है। इस के इलावा इस में रीजनरेटिव ब्रेकिंग व्यवस्था लगी है, जो ब्रेक लगाने पर उस में पैदा हुई शक्ति को बिजली में बदल कर बैटरी में स्टोर करता है, जिस के साथ कुछ किलोमीटर ओर आगे जानें में मदद मिलती है।

100 किलोमीटर प्रति घंटो की टाप सपीडः
कार में पावरफुल सिंगल मोटर लगी है, जो 29 किलोवाट (लगभग 39 ऐच्च. पी.) शक्ति पैदा करन के साथ 100 ऐन्न. ऐम्म. का टार्क पैदा करती है। इस कार में लगी ख़ास मोटर के साथ यह 100 किलोमीटर प्रति घंटो की टाप स्पीड पकड़ने में समर्थ है। फ़िलहाल सिर्फ़ 200 कारों को चीन में मुहैया किया जायेगा।