एडवांस म्यूट तकनीक से लैस शाओमी ने लांच किया Mi Air Purifier MAX

  • एडवांस म्यूट तकनीक से लैस शाओमी ने लांच किया Mi Air Purifier MAX
You Are HereGadgets
Wednesday, December 27, 2017-2:08 PM

जालंधरः चीनी की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने अपना नया Purifier Mi Air Purifier MAX के नाम से चीन में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए Purifier की कीमत 19,550 रुपए रखी है। बता दें कि Mi Air Purifier MAX एडवांस म्यूट तकनीक के साथ लैस है। इस नए Air Purifier MAX में नया डुअल एयर इंलेट सिस्टम इसके दाईं और बाईं तरफ उपयोग किया गया है। 

 

इसके अलावा इसमें उच्च गुणवत्ता वाले प्राथमिक फिल्टर, उच्च दक्षता वाले फिल्टर और बेलनाकार सक्रिय कार्बन फिल्टर दिए गए हैं, जो कि प्रभावी रूप से 99.99% PM2.5 कणों जैसे formaldehyde, pollen, धूल, धुआं और किसी भी अन्य हानिकारक कणों को फिल्टर करता है। इसके अलावा इसमें ओएलईडी डिसप्ले दिया गया है। जहां उपयोगकर्ता तापमान, वाईफाई कनेक्शन स्टेटस आदि देख सकते हैं। इसमें फिल्टर लाइफ 6 से 12 महीनों की है। 


Latest News