Thursday, December 28, 2017-3:35 PM
जालंधरः देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की पॉप्युलर करिज्मा बाइक्स जल्द ही भारत में वापसी कर सकती है। इन्हें जल्द ही भारत में लांच किया जा सकता है। हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई करिज्मा बाइक्स को भारतीय और इंटरनैशनल मार्केट के लिहाज से तैयार कर रही है।
इसके अलावा इससे पहले लांच हुए सेकेंड जेनरेशन Karizma R और ZMR मॉडल्स भारतीय ग्राहकों को आकर्षित कर पाने में बहुत कामयाब नहीं हुए। इनके डिजाइन को लोगों ने पसंद नहीं किया और इस वजह से कंपनी को भारत में करिज्मा बाइक्स की बिक्री बंद करनी पड़ी। लांच होने के बाद इन बाइक्स की वैल्यू बहुत कम हो गई थी। इसीलिए अब कंपनी भारत में अपनी बाइक्स को नए अवतार में पेश करेगी। इन नई करिज्मा बाइक्स को 2019 आॅटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है।