डुअल LED फ्लैश से लैस Intex ने पेश किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन

  • डुअल LED फ्लैश से लैस Intex ने पेश किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 30, 2017-4:27 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक्वा सीरीज स्मार्टफोन्स में एक और नए मेंबर को शामिल किया है। कंपनी ने एक्वा नोट के नाम से अपना नया स्मार्टफोन 5,799 रूपए कीमत पेश किया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन अमेजन पर शैम्पेन गोल्ड कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

 

Intex aqua note specification

फोन में 5.5-इंच का HD IPS डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1280 x 720 है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 70:28 प्रतिशत है। यह डिवाइस 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6767 प्रोसेसर व माली-T720 GPU के साथ चलता है। 

 

Storage

इसमें 2GB रैम है और 16GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए  128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

camera

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी फ्लैश के साथ दिया है। 

 

Battery 

फोन में 2800mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 500 घंटे का है और इसकी टॉकटाइम क्षमता LTE नेटवर्क पर लगभग 6 घंटे की है।

 

Connectivity

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल सिम,WLAN, ब्लूटूथ, GPS/AGPS, FM रेडियो, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, माइक्रो USB पोर्ट की सुविधा है। 
 


Latest News