Wednesday, August 30, 2017-4:31 PM
जालंधरः लेनोवो ने अगस्त के दूसरे हफ्ते में मिड-रेंज स्मार्टफोन लेनोवो K8 Note को लांच किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया था। पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम दिया गया है, जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। वहीं, दूसरे वेरिएंट को 4जीबी रैम दिया गया है, जिसकी कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, लेनोवो K8 Note स्मार्टफोन पहली बार 18 अगस्त को सेल के लिए उपलब्ध हुआ था।
जानकारी के अनुसार, लेनोवो K सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन लांच करने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन 6 सितंबर को भारत में लेनोवो K8 Plus के नाम से लांच किया जाएगा। वहीं, लेनोवो K8 Plus स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होगा। माना जा रहा है कि लेनोवो K8 Plus एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इस डिवाइस के डिटेल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
लिस्टिंग के अनुसार, लेनोवो K8 Plus स्मार्टफोन में deca-core 1.69GHz मीडियाटेक Helio P25 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन को 3जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि लेनोवो K8 Plus स्मार्टफोने एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित हो सकता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में माली-T888 GPU का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशनः
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया गया है। लेनोवो K8 Note स्मार्टफोन MediaTek Helio X23 डेका-कोर प्रोसेसर पर आधारित है। इस स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
पावर बैकअप के लिए लेनोवो K8 Note स्मार्टफोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसमें रेपिड चार्जिंग तकनीक दी गई है। स्मार्टफोन में बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। वहीं, इसमें water repellent नैनो कोटिंग की गई है जो कि स्मार्टफोन को पानी की बौछारों से बचाती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस उपलब्ध है।