Wednesday, August 30, 2017-5:17 PM
जालंधरः हुआवे का सब-ब्रांड ऑनर अपने फ्लैगशिप डिवाइस ऑनर V9 का एक सस्ता वेरिएंट पेश करने की पूरी तैयारी कर चुका है। ऑनर V9 प्ले का ये स्मार्टफोन इस 6 सितंबर को चीन में लांच किया जाएगा। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन हाल ही में चीनी रेग्युलेटरी एजेंसी टेना पर भी लिस्ट देखा गया था, जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली है और साथ ही वहां कुछ तस्वीरें भी इस नए स्मार्टफोन की देखी गई हैं।
जानकारी के अनुसार,
ऑनर V9 प्ले मैटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ है, वहीं इसके फ्रंट में एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ सेंसर्स व ईयरपीस आदि भी दिए गए हैं। वहीं इसके बेस में ऑनर ब्रांडिंग का निशान देखने को मिलता है। वहीं इसके पिछले भाग पर एक प्राइमरी कैमरा LED फ्लैश के साथ है और इसके ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के टॉप पर हैडफोन दिया गया है और दाएं ओर वॉल्यूम कंट्रोल्स और पावर के लिए ऑन/ऑफ बटन दिया गया है।
बात करें इसके कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन की तो चीनी न्यूज एजेंसी Anzhuo की एक रिपोर्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन CNY 1,500 यानी लगभग 14,571 रूपए की कीमत के साथ है। वहीं साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ 4GB रैम और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। देखते हैं कि 6 सितंबर को लांच के बाद ये स्मार्टफोन और किन खास फीचर्स के साथ पेश किया जाता है।