कुछ ऐसी होगी देश में आने वाली 5G टेक्नोलॉजी

  • कुछ ऐसी होगी देश में आने वाली 5G टेक्नोलॉजी
You Are HereGadgets
Sunday, December 3, 2017-4:08 PM

जालंधर- भारत में 5G टेक्नोलॉजी के विकास को लेकर इस समय कई प्रयास किए जा रहे है। वहीं मोबाइल तकनीक क्षेत्र दिग्गज कंपनी एरिक्सन ने 5जी नेटवर्क का प्रदर्शन किया। एरिक्सन ने बताया कि देश में आने वाली 5जी टेक्नोलॉजी कैसी होगी और किस तरह काम करेगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस तकनीक को भारत में 2020 तक लाया जा सकता है।

 

स्पीड  

कंपनी ने अपने 5जी डेमो में दिखाया कि 5.7 गीगाबिट प्रति सेकेंड (जीबीपीएस) की डाउनलोड स्पीड होगी और 5जी आने के बाद एक एवरेज साइज की फिल्म को सिर्फ एक सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकेगा।

 

बता दें कि एरिक्सन ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि साल 2026 तक घरेलू टेलीकॉम कंपनियां 5जी नेटवर्क के जरिए 27.3 अरब डॉलर का कारोबार कर लेंगी। वहीं 5जी नेटवर्क को देश में लाने को लेकर कई दावे सामने आ चुके हैं।
 


Latest News