भारतीय कंपनियों से 5G समझौते के लिए बातचीत कर रही है Ericsson

  • भारतीय कंपनियों से 5G समझौते के लिए बातचीत कर रही है Ericsson
You Are HereGadgets
Sunday, October 1, 2017-3:00 PM

जालंधर- भारत में 5जी तकनीक को लाने के लिए स्वीडन की प्रमुख टेलीकॉम उपकरण विनिर्माता कंपनी एरिक्सन ने कहा कि 5जी प्रौद्योगिकी को लेकर उसकी भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों से बातचीत चल रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इस बारे में किसी सहमति पत्र पर छह महीने में हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।

 

एरिक्सन इंडिया के कंट्री मैनेजर नितिन बंसल ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘कुछ भारतीय दूरसंचार कंपनियों के साथ हमारी बातचीत चल रही है और हमें इस बारे में छह महीने में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।’


बता दें कि भारत सरकार ने भी 2020 तक 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए उच्च स्तरीय समूह गठित किया है। इस 5जी प्रौद्योगिकी से शहरी इलाकों में लगभग 10,000 एमबीपीएस तथा ग्रामीण इलाकों में 1000 एमबीपीएस की स्पीड वाली ब्राडबैंड सेवा दी जा सकेगी। 


Latest News