Auto Expo 2020: मारुति सुजुकी ने अर्टिगा का सीएनजी संस्करण किया पेश

  • Auto Expo 2020: मारुति सुजुकी ने अर्टिगा का सीएनजी संस्करण किया पेश
You Are HereGadgets
Friday, February 7, 2020-6:25 PM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बीएस-6 मानकों पर आधारित सीएनजी से चलने वाली मल्टी परपज व्हीकल (एमपीवी) अर्टिगा को पेश किया है। दिल्ली में इसकी कीमत 8.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी ने कहा कि अर्टिगा एस-सीएनजी बीएस-6 मानकों को पूरा करती है और देश में एकमात्र एमपीवी है जिसमें मारुति सुजुकी के कारखाने से ही सीएनजी लगी होगी।

  • मारुति सुजुकी इंडिया लि. के निदेशक (बिक्री और विपणन) शंशाक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अर्टिगा मल्टी परपज व्हीकल में अगुवा है और बीएस-6 एस-सीएनजी पेश किये जाने से इस खंड में इसका दबदबा और बढ़ेगा।'' कंपनी ने 2012 में अर्टिगा पेश की और अबतक इसकी 5.28 लाख इकाइयां बिक चुकी है।

Edited by:Hitesh

Latest News