Wednesday, July 15, 2020-11:54 AM
गैजेट डैस्क: काफी समय से EU कंपीटिशन रेगुलेटर्स और एप्पल के बीच टकराव चल रहा था जोकि बुधवार को यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी कोर्ट ने खत्म कर दिया। कोर्ट ने एप्पल को 13 बिलीयन यूरोज़ (लगभग 15 बिलीयन डॉलर) का भुगतान इरिश ब्लैक टैक्सिस के रूप में करने को कहा है।
चार साल पहले अपने आदेश में यूरोपिय कमिशन ने कहा था कि एप्पल इलीगल तरीके से बैनिफिट ले रही है जबकि पहले ही 20 वर्षों में टैक्स बर्डन को घटाया गया है जोकि वर्ष 2014 में 0.005% था। Apple के लिए यह हार एक झटका होगी, लेकिन अगर एप्पल के प्रोफिट को देखा जाए तो यह 190 बिलीयन डॉलर का है जिसका मतलब है कि कंपनी इस झटके को सह लेगी।
पराजित पक्ष यूरोपीय संघ के न्यायालय, यूरोप की सर्वोच्च अदालत में कानून के बिंदुओं पर अपील कर सकता है।
Edited by:Hitesh