ऑनर 9 लाइट के लिए जारी हुआ फेस अनलॉक फीचर

  • ऑनर 9 लाइट के लिए जारी हुआ फेस अनलॉक फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, February 22, 2018-9:54 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन ऑनर 9 लाइट के लिए फेस अनलॉक फीचर को भारत में जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ये नया फीचर HOTA अपडेट यानी हुआवेई ओवर द एयर अपडेट के माध्यम से जारी किया है। कंपनी के अनुसार ये नया अपडेट सभी यूजर्स के पास 5 मार्च, 2018 तक पहुंच जाएगा।

 

Image result for ऑनर 9 लाइट

 

फेस अनलॉक फीचर को कैसे करें एक्टिवेटः

फेस अनलॉक फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को डिवाइस की सैटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी सेक्शन में जाकर फेस रेक्गोनिशन फीचर ऑप्शन पर टैप करना होगा और फिर फ्रंट कैमरा के माध्यम से इसे सैट करना होगा। ये स्मार्टफोन इस फीचर के प्रयोग के लिए यूजर और फोन दोनों की बीच की स्थिति का पता लगाता है। 


Latest News