Thursday, February 22, 2018-9:50 AM
जालंधरः भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने आइडिया सेल्यूलर के साथ सांझेदारी कर कार्बन A9 Indian के नाम से नया स्मार्टफोन पेश किया है। इसके अलावा आइडिया और कार्बन की साझेदारी के बाद कार्बन के कुछ डिवाइस आॅफर में प्राप्त होंगे। इस आॅफर के अंतर्गत आप A9 Indian स्मार्टफोन की खरीद पर 1,500 रुपए के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसकी वास्तविक कीमत 3,699 रुपए है। हालांकि, यदि आप पहले 18 महीनों में 3,000 रुपए का cumulative रिचार्ज वैल्यू प्राप्त करते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसैसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटर्नल मैमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 5-मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 1,750एमएएच की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ, वाईफाई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए है।