ब्रिटेन में 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Facebook और Twitter होंगे बैन

  • ब्रिटेन में 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Facebook और Twitter होंगे बैन
You Are HereGadgets
Sunday, November 5, 2017-9:27 PM

जालंधर- ब्रिटेन में जल्द एक ऐसा कानून बन सकता है जिसके तहत 13 साल से कम उम्र के बच्चों के फेसबुक और ट्विटर से जुड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। यह नया कानूव हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार का डाटा प्रोटेक्शन विधेयक कानूनी रूप से उस उम्र को सम्मिलित करेगा, जिसमें बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खाते बनाने की इजाजत होगी। 

 

वहीं BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, नए सरकारी आंकड़े यह दर्शाते हैं कि 2013 एवं 2017 के बीच कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे गए और प्रौद्योगिकी कंपनी के सर्वरों पर पहचान की गई अभद्र फोटो की संख्या में 700 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा बीबीसी ने सरकारी आंकड़ों के हवाले से बताया कि हर महीने ब्रिटेन में बच्चों की अश्लील तस्वीरों के अपराध में 400 से अधिक गिरफ्तारियां होती हैं और करीब 500 बच्चों को ऑनलाइन यौन शोषण से बचाया जाता है।


Latest News