फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए खरीदी दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेटेड फोटो (GIFs) बनाने वाली वेबसाइट Giphy

  • फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए खरीदी दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेटेड फोटो (GIFs) बनाने वाली वेबसाइट Giphy
You Are HereGadgets
Sunday, May 17, 2020-5:17 PM

गैजेट डैस्क: सोशल मीडिया कम्पनी फेसबुक ने दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेटेड फोटो (GIFs) बनाने वाली वेबसाइट Giphy को खरीद लिया है। टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट NDTV गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक यह सौदा 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 3,035 करोड़ रुपये में हुआ है। फेसबुक ने यह सौदा अपनी फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम में GIFs की सपोर्ट को शामिल करने के लिए किया है। फेसबुक ने सौदे की जानकारी अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है।

आपको बता दें कि साल 2015 में Giphy ने ही फेसबुक को अपने प्लेटफॉर्म पर Giphy की सपोर्ट देने के लिए पार्टनरशिप की बात कही थी और उस समय फेसबुक ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। अब इस सौदे के बाद Giphy फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम का हिस्सा बन जाएगी।


Edited by:Hitesh

Latest News