एक घंटे के लिए दुनिया भर में बंद रही Facebook, यूजर्स हुए परेशान

  • एक घंटे के लिए दुनिया भर में बंद रही Facebook, यूजर्स हुए परेशान
You Are HereGadgets
Tuesday, September 4, 2018-11:57 AM

गैजेट डैस्क : दुनिया भर में फेसबुक के करीब एक घंटा बंद रहने से यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा है। इस दौरान फेसबुक यूजर्स ने ट्विटर पर शिकायतों की झड़ी लगा दी और कहा कि यह साइट कुछ समय से काम नहीं कर रही है। डाउनडिटेक्टर वैबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सोमवार करीब 21:00 बजे सूचना आई जिसमें बताया गया कि विशेष रूप से उत्तरी अमेरिका और यूरोप में उपयोगकर्ता फेसबुक डाऊन से ज्यादा प्रभावित हुए हैं।  

PunjabKesari

इस समय अवधि में जब यूजर्स ने फेसबुक को ओपन करने की कोशिश की तो उन्हें  'सेवा अनुपलब्ध है' का संदेश शो होने लगा।  जबकि कुछ अन्य यूजर्स को इसकी बजाए एक बड़ा संदेश मिला जिसमें सेवा के जल्द बहाल होने की बात कही गई। इसमें कहा गया कि "फेसबुक को अभी ठीक किया जा रहा है और आपको यह सेवा कुछ मिनटों में उपलब्ध हो जाएगी। 'आपके धैर्य के लिए धन्यवाद, फेसबुक को बेहतर बनाने के लिए हम यह कदम उठा रहे हैं।" 

PunjabKesari

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News