फेसबुक ने डिलीट किए 2 अरब से ज्यादा फर्जी अकाऊंट

  • फेसबुक ने डिलीट किए 2 अरब से ज्यादा फर्जी अकाऊंट
You Are HereGadgets
Thursday, June 13, 2019-11:54 AM

गैजेट डैस्क: क्या आपको कभी संदेह हुआ है कि सोशल मीडिया की दुनिया में जो दिखाई देता है, वह असल में ऐसा है भी या नहीं। सोशल मीडिया की हकीकत कुछ अलग ही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने 2 अरब से ज्यादा फर्जी अकाऊंट्स डिलीट किए हैं, वे भी 3 महीने के भीतर। ये आंकड़े आपको चौंका सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया की सच्चाई कुछ ऐसी ही है। हालिया रिपोर्ट्स से पता लगता है कि सोशल मीडिया कम्पनियों को फर्जी और भ्रामक कंटैंट से निपटने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
PunjabKesari

आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है सोशल मीडिया की असल दुनिया। फेसबुक पर अब भी 11.9 करोड़ फर्जी अकाऊंट्स बचे हुए हैं। फेसबुक का आकलन है कि ऐसे अकाऊंट्स की संख्या उसके वर्ल्ड वाइड मंथली एक्टिव यूजर्स का करीब 5 प्रतिशत है। हालिया आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में फेसबुक के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.38 अरब पहुंच गई है। पिछले साल की पहली तिमाही में फेसबुक के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.1 अरब थी।


Edited by:Hitesh

Latest News