भारत में है इंटरनैट का इस्तेमाल करने वाली दूसरी सबसे बड़ी आबादी

  • भारत में है इंटरनैट का इस्तेमाल करने वाली दूसरी सबसे बड़ी आबादी
You Are HereGadgets
Thursday, June 13, 2019-11:34 AM

गैजेट डैस्क : रिलायंस जियो के सस्ते मोबाइल डाटा के कारण देश में इंटरनैट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार इंटरनैट के कुल वैश्विक उपयोक्ताओं में भारत की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इससे भारत इंटरनैट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है।
PunjabKesari

मैरी मीकर की इंटरनैट प्रवृत्ति पर आई 2019 की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में जियो को अमरीका के बाहर की सबसे नवोन्मेषी इंटरनैट कंपनियों में से एक बताया गया है। इसके मुताबिक दुनिया भर में करीब 3.8 अरब लोग इंटरनैट का इस्तेमाल करते हैं। यह विश्व की कुल आबादी के आधे से अधिक है। इसमें 21 प्रतिशत इंटरनैट उपयोक्ताओं के साथ चीन शीर्ष पर है। अमरीका में दुनियाभर के इंटरनैट उपयोक्ताओं का मात्र 8 प्रतिशत ही है। दुनियाभर में इंटरनैट उपयोक्ताओं की वृद्धि दर मजबूत बनी हुई है।


Edited by:Hitesh

Latest News