Zoom को टक्कर देने के लिए फेसबुक लाई नया फीचर, एक साथ 50 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल

  • Zoom को टक्कर देने के लिए फेसबुक लाई नया फीचर, एक साथ 50 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल
You Are HereGadgets
Friday, May 15, 2020-12:20 PM

गैजेट डैस्क: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्प जूम की लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक ने अपनी मैसेंजर एप में नए रूम फीचर को शामिल कर दिया है। इसकी मदद से फेसबुक मैसेंजर के जरिए एक साथ अधिकतम 50 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। खास बात यह है कि मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है, भले ही वह फेसबुक न ही इस्तेमाल करता हो।

PunjabKesari

मिलेंगे जूम एप्प के जैसे सारे फीचर्स

जूम एप्प की तरह ही मैसेंजर रूम में सभी तरह के फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें आग्युमेंट रियलिटी (AR) इफेक्ट्स भी शामिल हैं। इसके अलावा क्रियेटर के पास इस बात का विकल्प होगा कि वह रूम को किसे दिखाना और ज्वाइन करवाना चाहता है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि मैसेंजर रूम का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप जैसे फेसबुक मैसेंजर पर ग्रुप बनाते हैं उसी तरह आप इस रूम को भी तैयर कर पाएंगे। कोरोना वायरस के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा घर पर फंसे कई लोगों के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा बनी हुई है। इसके जरिए ही लोग घर बैठे अपने दोस्त, ऑफिस के साथी और परिवार के लोगों के साथ आसानी से जुड़े हुए हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News