Saturday, April 25, 2020-12:31 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी हुआवेई ने अपने खास Smart Screen V55i टीवी को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। बेजल-लेस डिजाइन से बनाए गए इस स्मार्ट टीवी में कम्पनी ने 4K LCD स्क्रीन और पॉप अप कैमरे जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस टीवी में चार जीबी रैम, वॉइस असिस्टेंट और आठ स्पीकर्स की सपोर्ट भी मिलती है। इसकी कीमत 3,799 चीनी युआन (करीब 41,100 रुपये) रखी गई है और इसकी बिक्री 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।
Huawei Smart Screen V55i के फीचर्स
1. इस स्मार्ट टीवी में 55 इंच की 4k LCD डिस्प्ले दी गई है जो DCI-P3 वाइड कलर गामट और MEMC मोशन तकनीक को सपोर्ट करती है।
2. बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस स्मार्ट टीवी में Honghu क्वाड-कोर स्मार्ट चिपसेट का उपयोग किया गया है।
3. 4 जीबी रैम के साथ आने वाले इस टीवी में 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है।
4. गेमिंग के लिए इस टीवी में अलग से माली-जी51 GPU मौजूद है।
5. कम्पनी ने इस टीवी में जो लो-लाइट पॉप-अप कैमरा शामिल किया है वो 1080P क्वालिटी के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकता है।
Edited by:Hitesh