गूगल ने बंद कर दी अपनी AdSense एप्प

  • गूगल ने बंद कर दी अपनी AdSense एप्प
You Are HereGadgets
Saturday, April 25, 2020-1:51 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपनी AdSense एप्प को iOS और एंड्रॉयड प्लैटफोर्म्स से हटा लिया है। 9to5Google की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि इस एप्प को अब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। अगर आप पहले से ही इस एप्प के यूजर हैं तो अभी भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कुछ महीनों में ही इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

क्या है गूगल AdSense

अगर आपको गूगल AdSense एप्प के बारे में नहीं पता है तो आपतो बता दें कि AdSense के जरिए भरोसेमंद ऐडवरटाइजर्स आपकी साइट पर ऐड दिखाते हैं, बढ़िया कॉन्टेन्ट रखने के चलते आपको रेवेन्यू भी मिलता है जिससे आपका बिजनस आगे बढ़ता है। दूसरे शब्दों में कहें तो कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स के लिए यह एक रेवेन्यू जेनरेशन टूल है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News