फेक न्यूज रोकने के लिए Facebook ने शुरू की यह खास मुहिम

  • फेक न्यूज रोकने के लिए Facebook ने शुरू की यह खास मुहिम
You Are HereGadgets
Saturday, September 23, 2017-8:30 PM

जालंधर- सोशल साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स को फर्जी खबरों के प्रति जागरूक करने के लिए एक नया कदम उठाया है। कंपनी ने इस बारे में प्रमुख अखबारों में पूरे पन्ने का एक विज्ञापन छपवाया है जिसे फर्जी खबरों के खिलाफ उसके अभियान और इसको लेकर लोगों को जागरूक बनाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।


फेसबुक का कहना है कि वह झूठी खबरों के सर्कुलेशन पर लगाम लगाने की दिशा में काम कर रही है और साथ ही वह लोगों को अलर्ट करना चाहती है कि वे फर्जी खबरों की पहचान कर सकें। कंपनी ने यूजर्स और पाठकों को सलाह दी है कि किसी भी खबर पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में जांच पड़ताल कर ली जाएगी। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि आमतौर किस तरह की खबरें फर्जी या झूठी होती हैं।

 

बता दें कि फेसबुक ने यूजर्स से भी ऐसी खबरों को रोकने के लिए सुझाव भी मांगा है. वेबसाइट में दिए गए टिप्स में किसी भी फेक न्यूज को पहचानने के लिए उसके सोर्स, URL, तारीख और उसके फॉर्मेट जैसी चीजों को बारीकी से देखने की सलाह दी गई है। अब देखना होगा कि कंपनी की इस नई कोशिश से कैसा नतीजा सामने अाता है।
 


Latest News