Sunday, December 24, 2017-9:38 AM
जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए दो नए टूल लांच किए है। कंपनी द्वारा लांच किए गए इन नए टूल्स की मदद से यूजर्स की अाईडी पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी। अाइए जानते हैं इसके बारे में...
1. फेशियल रिकग्निशन टूल
फेसबुक के इस टूल से अगर किसी व्यक्ति ने बिना आपको टैग किए आपकी फोटो अपलोड की या उसे अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाना चाहा तो अापको इसकी सूचना तुरंत दे दी जाएगी।
2. अनचाही फ्रेंड रिक्वेस्ट पर रोक
इसके अलावा फेसबुक ने एक और नया टूल लाया है। यह नया टूल अनचाही फ्रेंड रिक्वेस्ट और मेसेजेस को रोकने को लिए है। इसमें अगर किसी यूजर ने किसी को ब्लॉक कर दिया है और वह दोबारा एक नया अकाउंट बनाकर फिर से यूजर से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करता है तो यह फीचर इसकी पहचान कर इसे रोक देगा। इसके अलावा यह नया टूल यूजर्स को मेसेंजर कन्वर्सेशन को इग्नोर करने और सेंडर को ब्लॉक किए बिना उसके मेसेज को इनबॉक्स से बाहर करने का भी ऑप्शन देता है।
वहीं फेसबुक ने ऐसी उम्मीद जताई है कि यह नया टूल महिलाओं और पत्रकारों के लिए काफी मददगार होगा जो सोशल मीडिया पर अक्सर अनजान लोगों के ऑनलाइन उत्पीड़न का शिकार होते हैं। ज्यादातर ऐसा उत्पीड़न फेक अकाउंट्स के जरिए किया जाता है। फेसबुक ने कहा है कि वह इस फीचर के जरिए फेक और अप्रमाणिक अकाउंट्स पर भी रोक लगाएगा।