Facebook Messenger में शामिल हुआ कमाल का फीचर, लॉक कर सकेंगे पर्सनल मैसेज

  • Facebook Messenger में शामिल हुआ कमाल का फीचर, लॉक कर सकेंगे पर्सनल मैसेज
You Are HereGadgets
Sunday, July 26, 2020-10:53 AM

गैजेट डैस्क: फेसबुक ने अपनी मैसेंजर एप्प में यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट कर दिया है जिसकी मदद से आप अपने पर्सनल मैसेजिस को सिक्यॉर कर सकेंगे। मैसेंजर प्राइवेसी और सेफ्टी के डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन मैनेजमेंट जे सुलिवन ने एक स्टेटमेंट में इस नए फीचर से जुड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि "iOS डिवाइस यूजर्स के लिए नया ऑथेंटिकेशन फीचर उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इसे रोलआउट किया जाएगा। अगले कुछ महीनों में आपको भी मैसेंजर एप्प पर नया अपडेट मिल सकता है।

FaceID-फिंगरप्रिंट से कर सकेंगे एप्प लॉक

सुलिवन ने बताया कि "नए फीचर के आने के बाद आप एप्प के उपर एक एक्सट्रा प्रटेक्शन लेयर ऐड कर सकेंगे। मैसेंजर एप्प पर मिलने वाला नया फीचर डिवाइस की प्राइवेसी सेटिंग्स का इस्तेमाल करेगा और फेस ऑथेंटिकेशन या फिर फिंगरप्रिंट के जरिए मैसेंजर एप्प को लॉक करेगा।

PunjabKesari

शो होगा नया प्राइवेसी सेक्शन

इस फीचर को लेकर नया प्राइवेसी सेक्शन एप्प में शामिल किया गया है। इसमें यूजर्स को 'App Lock' टॉगल के अलावा मैसेजिंग सेटिंग्स, सीक्रेट कन्वर्सेशंस, ब्लॉक्ड पीपल, स्टोरी ऑडियंस और म्यूटेड स्टोरीज़ आदि भी शो होंगी।


Edited by:Hitesh

Latest News