Facebook मैसेंजर में शामिल हुअा नया फीचर, दूसरी भाषाअों को समझना होगा अासान

  • Facebook मैसेंजर में शामिल हुअा नया फीचर, दूसरी भाषाअों को समझना होगा अासान
You Are HereGadgets
Saturday, May 5, 2018-1:42 PM

जालंधरः सोशल नैटवर्किंग सर्विस फेसबुक मेों एक नया फीचर शामिल हुअा है, जिसकी मदद से अापको दूसरी भाषाएं समझने में दिक्कत नहीं होगी। अब फेसबुक मैसेजर में एआई की मदद से यूजर्स को रियल टाइम में अनुवाद करने की सुविधा मिलेगी। अाज के समय में मैसेजर एक बिजनेस टूल भी बन चुका है, जिसके जरिए ग्राहको से अासानी से बातचीत की जा सकती है। 

 

PunjabKesari

मैसेंजर चीफ डेविड मार्कस ने दिया बयानः

मैसेंजर चीफ डेविड मार्कस ने सालाना कॉन्फ्रेंस में बताया, बिना भाषाई बाध्यता के एक-दूसरे से बातचीत हो जाने को हम प्राथमिकता देते हैं। मार्कस ने बताया कि  मैसेंजर के ज़रिए बिक्रेता से लेकर ग्राहक तक, विभिन्न भाषाओं में संवाद करते हैं। कहा गया कि अतिरिक्त भाषाएं व अन्य देशों को भी इसके फायदों से जोड़ा जाएगा। 

 

इससे पहले लांच हुअा था ट्रांसलेशन फीचरः

इससे पहले अमेजन ने भी एक ट्रांसलेशन फीचर पेश किया था। माइक्रोसॉफ्ट इसके लिए स्काइप मैसेजिंग सेवा में अनुवाद की सुविधा देती है। वहीं, इससे पहले गूगल ने पिछले साल पिक्सल इयर बड्स को पेश किया था, जिसकी मदद से अाप रियल टाइम अनुवाद की सुविधा दी गई थी। इससे अलग नीदरलैंड्स के स्टार्टअप ट्रैविस सीईएस शो में उतारा गया था। इसमें भी अनुवाद की सुविधा दी गई थी। 
 


Latest News