फेसबुक मैसेंजर में सेफ रहेंगे आपके मैसेज, कंपनी लाने वाली है ये फीचर

  • फेसबुक मैसेंजर में सेफ रहेंगे आपके मैसेज, कंपनी लाने वाली है ये फीचर
You Are HereGadgets
Sunday, June 14, 2020-4:23 PM

गैजेट डैस्क: फेसबुक की ओर से अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही आइडेंटिटी चेक से जुड़े नए फीचर्स इस प्लैटफोर्म में शामिल होने वाले हैं। Engadget की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर को सिक्योर बनाने के लिए इसमें Face ID, Touch ID और पासकोड जैसी ऑप्शंस जुड़ेंगी।  

इन फीचर्स के आने के बाद अगर यूजर चाहे तो फेसबुक मैसेंजर पर फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन, पासवर्ड या फिर अपने फेस स्कैन को सैट कर सकेगा। इन फीचर्स के आने के बाद कोई भी बिना आपकी इजाजत के आपका फेसबुक मैसेंजर उपयोग नहीं कर पाएगा।

सबसे पहले iOS मैसेंजर एप्प में आएंगे ये फीचर्स

फिलहाल फेसबुक इन फीचर्स को iOS मैसेंजर एप्प पर टैस्ट कर रही है। फेसबुक के प्रवक्ता का कहना है कि हम यूजर्स को उनके प्राइवेट मैसेज और बाकी डीटेल्स प्रोटेक्ट करने के लिए और ऑप्शंस देना चाहते हैं जिससे उनके मैसेजिस को सुरक्षा प्रदान की जा सके।


Edited by:Hitesh

Latest News