फ्री इंटरनेट का वादा करके फेसबुक ने लिया लोगों से शुल्क

  • फ्री इंटरनेट का वादा करके फेसबुक ने लिया लोगों से शुल्क
You Are HereGadgets
Thursday, January 27, 2022-1:03 PM

गैजेट डेस्क: फेसबुक ने कुछ समय पहले कहा था कि कंपनी दुनिया के लाखों गरीब लोगों को ऐप और सेवाओं के माध्यम से ऑनलाइन होने में मदद कर रही है। कहा गया था कि ये सुविधाएं उन्हें फ्री दी जा रही हैं जोकि यूजर्स को मुफ्त इंटरनेट डेटा उपयोग करने की अनुमति देती हैं।

कंपनी के आंतरिक दस्तावेज़ दिखाते हैं कि इनमें से कई लोगों से इतनी राशि वसूली जा रही है जोकि एक महीने में अनुमानित लाखों डॉलर बनती है।

आपको बता दें कि फेसबुक ने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए सेलुलर कैरियर्स के साथ कुछ देशों में डील की थी। इस दौरान पाकिस्तान, इंडोनेशिया और फिलीपींस के लो इनकम वाले लोगों से किसी भी तरह का डेटा चार्ज लिए बिना फेसबुक का लिमिटेड वर्जन और कुछ अन्य साइट्स का एक्सैस दिया गया था। इसके बाद फेसबुक के सॉफ्टवेयर में कुछ समस्या आ गई और सैलुलर नेटवर्क देने वाली लोकल कंपनियों ने लोगों से पैसे चार्ज किए हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News