Google असिस्टेंट बना और भी बेहतर, इसे चुप कराने के लिए अब आपको नहीं कहना पड़ेगा Hey Google

  • Google असिस्टेंट बना और भी बेहतर, इसे चुप कराने के लिए अब आपको नहीं कहना पड़ेगा Hey Google
You Are HereGadgets
Thursday, January 27, 2022-12:33 PM

गैजेट डेस्क: Google असिस्‍टेंट के जरिए आप मौसम का हाल या फिर नजदीकी सिनेमाघर में लगी मूवी की डिटेल और पसंदीदा सॉन्‍ग बोलने मात्र से ही सुन सकते हैं। गूगल असिस्टेंट को अब और आसान बना दिया गया है। अब आप “Hey Google” कहे बिना भी कई कुछ कर सकते हैं। अब कॉल पिक करने के लिए सिर्फ “answer” बोलकर काम चल जाएगा और अलार्म को बंद करने के लिए अब आपको बस “stop” कहना होगा।

 


अगर आपके पास Google असिस्टेंट को सपोर्ट करने वाली स्मार्ट होम डिस्प्ले या स्पीकर है, तो आप “Hey Google” बोले बिना भी कई टास्‍क पूरे कर सकते हैं। खबरें हैं कि Google Pixel 6 पर भी Google असिस्‍टेंट के जरिए इसी तरह की सर्विस शुरू होने जा रही है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News