Facebook ने रिवेंज पोर्न को रोकने के लिए जारी किया पायलेट प्रोग्राम

  • Facebook ने रिवेंज पोर्न को रोकने के लिए जारी किया पायलेट प्रोग्राम
You Are HereGadgets
Thursday, November 2, 2017-2:22 PM

जालंधर- सोशल मीडिया साइट फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट को रोकने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही में रिवेंज पोर्न के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पायलेट प्रोग्राम लांच करने की घोषणा की है। फिलहाल इस प्रोग्राम की टेस्टिंग ऑस्ट्रेलिया में चल रही है। इसके बाद इस फीचर को बाकी देशों में भी रोल आउट कर दिया जाएगा। वहीं भारत में भी पिछले कुछ समय में इस तरह के मामले सामने आए हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर को टेस्टिंग के बाद भारतीय यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा।

 

रिवेंज पोर्न

बता दें कि जब कोई व्यक्ति किसी परिचित शख्स से बदला लेने के लिए उसके निजी पलों की तस्वीरें/वीडियो अादि फेसबुक जैसी सोशल वेबसाइटों पर शेयर करता है, तो उसे रिवेंज पोर्न कहते हैं। 

 

पायलेट प्रोग्राम

जानकारी के मुताबिक, फेसबुक एक बार बैन कर दी गईं इस तरह की तस्वीरों और वीडियो को दोबारा शेयर होने से रोकेगा। यह एक फोटो मैचिंग सॉफ्टवेयर होगा, जो बैन की हुई तस्वीर को पहचानकर उसे फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम और मेसेंजर पर भी अपलोड नहीं होने देगा। 


Latest News