बच्चों के लिए फेसबुक ने लांच किया Messenger Kids

  • बच्चों के लिए फेसबुक ने लांच किया Messenger Kids
You Are HereGadgets
Tuesday, December 5, 2017-2:51 PM

जालंधर- दिग्गज सोशल साइट फेसबुक ने मैसेंजर एप्प का एक नया वर्जन पेश किया है जिसे खास तौर पर 6 से 12 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है। इस एप्प की खासियत ये है कि इसमें पेरेंट्स बच्चों को अपने अकाउंट से लिंक करके नजर बनाए रख सकते हैं। यह एप्प अमरीका के लिए लांच किया गया है और इसे अभी टेस्टिंग के तौर पर कुछ iOS स्मार्टफोन में दिया जा रहा है। वहीं ये एप्प भारत में कब लांच होगी इसकी जानकारी नहीं है।


कंपनी ने कहा कि इस मैसेंजर किड्स एप्प में कोई विज्ञापन नहीं होंगे और बच्चों की जानकारियों को विज्ञापन के लिए नहीं इस्तेमाल किया जाएगा। यह एप्प फ्री है और  इसमें कुछ भी ऐसे कॉन्टेंट्स नहीं हैं जिसे खरीदा जा सके।

 

Messenger Kids एप्प

फेसबुक मैसेंजर किड्स को यूज करने के लिए पेरेंट्स को एप्प स्टोर से इसे डाउनलोड करके अपने यूजर नेम और पासवर्ड से ऑथेन्टिकेट करना होगा और बच्चे के लिए अकाउंट बनाया जा सकता है। इसके अलावा इस एप्प में वीडियो और टेक्स्ट मैसेजिंग के फीचर्स हैं और इसमें बच्चों के लिए मास्क और फिल्टर्स भी दिए गए हैं।
 


Latest News